अमरकंटक में मिनी स्टेडियम बनाने हेतु प्रभारी मंत्री को दिया गया ज्ञापन
अमरकंटक में जल्द बनेगा मिनी स्टेडियम - दिलीपअहिरवार
श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक : - मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली , पवित्र नगरी अमरकंटक में पधारे वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री तथा अनूपपुर जिला के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने शनिवार रात्रि विश्राम बाद रविवार 27/04/2025 को सर्किट हाऊस से निकलते वक्त लगभग सभी रेवांचल स्पोटिंग क्लब के तत्वाधान एवं समस्त नगर वासी अमरकंटक के युवा साथी गणों ने जिले के प्रभारी मंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर मांग किया गया है कि अमरकंटक में एक मिनी स्टेडियम बनवाने हेतु ज्ञापन सौंप कर निवेदन किया गया है । साथ ही प्रतिलिपि जिला कलेक्टर महोदय अनूपपुर , अनुविभागीय दंडाधिकारी पुष्पराजगढ़ और सीएमओ नगर परिषद अमरकंटक की ओर भी प्रेषित किया गया है । आवेदन माध्यम से कहा गया है कि विगत चौबीस वर्षों से अमरकंटक में युवाओं के द्वारा खेलकूद को प्रोत्साहित करने के लिए अनेकों अनेक मंत्रियों , अधिकारियों से बार बार मिनी स्टेडियम बनवाए जाने हेतु आग्रह किया गया है परन्तु हर बार आवेदन को दरकिनार कर दिया जाता रहा ।
नर्मदांचल स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में स्मृति शेष स्वर्गीय सुंदर महाराज (सुशील द्विवेदी) के द्वारा वर्ष 2001 से 2019 तक राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का भी भव्य आयोजन खराब मैदान में ही होता आ रहा है । अमरकंटक में आज तक किसी ने खेल मैदान या स्टेडियम के लिए ध्यान नहीं दिया । खेल मैदान अभाव के कारण युवा वर्ग खेल से दूरी और नशा के नजदीक बने हुए है नजर आ रहे है । आप जैसे युवा प्रभारी मंत्री जिले में है तो अवश्य ही खेल स्टेडियम बनने का सौभाग्य मिलेगा । अमरकंटक मिनी स्मार्ट सिटी है तो अवश्य मिनी स्टेडियम कार्य प्रारंभ हो जिससे युवाओं एवं अमरकंटक नगर वासीयों में हर्षोल्लास की धारा बहे और युवा खेल की ओर भाव जागे साथ ही नशा के लत से दूरी बने । उपस्थित युवाओं की बात सुनकर मंत्री जी ने कहा कि इसी वर्ष मिनी स्टेडियम अमरकंटक में बनेगा ।
गांव शहर देश की उन्नति युवा वर्ग की अहम भूमिका होती है । अगर युवा वर्ग तंदुरुस्त व नशो से दूर रहेगा तभी वह अपनी भागीदारी दर्ज करवा सकता है । खेल से युवा वर्ग शारीरिक रूप से तंदुरुस्त व स्वस्थ बना रहेगा साथ ही मानसिक तौर पर भी मजबूत होगा । क्षेत्र के युवाओं के प्रतिभा को उभारने के लिए खेल मैदान जरूरी है । अपने युवा वर्ग विश्व में खेल खेला और देश में नाम रोशन कर रहे । इसलिए भी युवा वर्ग खेल प्रेमियों हेतु खेल मैदान की बहुत आवश्यकता है । मंत्री जी मां नर्मदा जी का पूजन दर्शन और आवश्यक भ्रमण उपरांत अपने गंतव्य की ओर निकल गए । ज्ञापन सौंपते समय मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष हीरा सिंह श्याम , मंडल अध्यक्ष रोशन पनारिया , अभिषेक द्विवेदी , प्रकाश द्विवेदी , समीर मानिकपुरी , ऋतिक अग्रवाल , कमलेश यादव , रिंकू चंद्रवंशी , आकाश द्विवेदी आदि उपस्थित रहें ।