अमरकंटक के जंगलों में लगी भीषण आग को देख कर चिंतित हुए प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार
अमरकंटक से 8 किलोमीटर पहले ही जंगल में लगी आग की सूचना मिलते ही,संबंधित अधिकारी से बात कर आग तुरंत बुझाने के निर्देश दिए
अनूपपुर :- जिले के प्रभारी मंत्री, वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार जिले में 2 दिवसीय दौरा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिनांक 26 अप्रैल 2025 को अमरकंटक पहुंचे,अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार अमरकंटक के जंगलों में लगी भीषण आग को देख कर चिंतित हो गये।
उन्होंने अमरकंटक से लगभग 8 किलोमीटर पहले अपने काफिले को रुकवाया और वाहन से नीचे उतर कर जंगल में लगी आग का स्वत: काफी देर तक अवलोकन किया। उन्होंने इसकी पूरी जानकारी लेकर आग बुझाने के लिये विभाग के शीर्ष अधिकारियों से फोन पर बात करके आग बुझाने के लिये निर्देशित किया। उल्लेखनीय है कि अनूपपुर जिले के जंगलों मे अज्ञात तत्वों द्वारा आगजनी करने से वन एवं जैविक संपदा को भारी नुकसान हुआ है। इस दौरान उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष हीरा सिंह श्याम उपस्थित थे।