डूमरकछार न० प० अध्यक्ष सुनील चौरसिया के नेतृत्व में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत किया गया जल स्त्रोतों की साफ सफाई का कार्य publicpravakta.com


डूमरकछार न० प० अध्यक्ष सुनील चौरसिया के नेतृत्व में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत किया गया जल स्त्रोतों की साफ सफाई का कार्य 


अनूपपुर /डूमरकछार :- जल गंगा संवर्धन अभियान में जल-स्त्रोतों के संरक्षण और साफ-सफाई को प्रोत्साहित किया जा रहा है। जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जिले के समस्त नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों में जल स्त्रोतों तथा नदी, तालाबों, कुआं, बावड़ी तथा अन्य जल स्त्रोतांे के संरक्षण एवं पुर्नजीवन हेतु कार्य किया जा रहा है। अभियान में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, अधिकारी एवं ग्रामीण बढ़-चढ़ कर भागीदारी निभा रहे हैं तथा नदी, तालाब, बावड़ी इत्यादि के आस पास सफाई करके स्वच्छ एवं सुंदर बनाये रखने का संकल्प लिया जा रहा है। जिले में सभी नगर पालिका एवं जनपद पंचायतों द्वारा अपने-अपने स्तर पर अभियान संबंधी गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। 



जिसमे विशेष तौर पर नगर परिषद डूमरकछार के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं पार्षदगण एवं कर्मचारियों ने विशेष ध्यान देते हुए अपने नगर के स्टॉप डैम की साफ सफाई के साथ ही गाद निकालने का कार्य युद्ध स्तार पर किया गया, जिससे स्टॉप डैम में वर्षा जल का अधिक से अधिक संग्रहण हो सके तथा भविष्य में जल आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। नगर परिषद डूमरकछार के निविरोध अध्यक्ष डॉ. सुनील चौरसिया मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं पाषर्दगण सफाई मित्रों तथा आमजन के सहयोग से किया जा रहा है। इस दौरान जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जल गंगा संवर्धन अभियान में आम जनों को सहभागिता करने का भी संदेश दिया जा गया है इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक राजस्व अधिकारी कमलेश त्रिपाठी का सराहनीय  भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget