कोतमा पुलिस द्वारा अवैध पशु तस्करो के खिलाफ की गई कार्रवाई publicpravakta.com


कोतमा पुलिस द्वारा अवैध पशु तस्करो के खिलाफ की गई कार्रवाई


 अनूपपुर :- मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की ग्राम गढ़ी के खेत मैदान तरफ एक पिकअप वाहन में  मवेशियों को कुछ पशु तस्करों द्वारा लोडकरा कर अवैध परिवहन करने वाले है मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु तत्काल  पुलिस टीम गठित कर बताएं स्थान पर टीम रवाना कर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई तो एक पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 19 -ZL- 5329 में 7 नग मवेशी भैंस लोड पाया गया मौके से चालक भी दस्तयाब हुआ जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम मुशर्रफ अली पिता जुबेर अहमद निवासी अलीगंज कोकराज जिला कौशांबी उत्तर प्रदेश का होना बताया गया तथा पिकअप वाहन में लोड मवेशियों के संबंध में दस्तावेज चाहा गया जो कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं किया और अंगद साहू निवासी गढ़ी ,रामकुमार साहू निवासी गढ़ी ,डुल्लू खान निवासी लहसुई गांव कोतमा तथा मोहम्मद राशिद निवासी सतना के कहने पर एवं उक्त व्यक्तियों के ही द्वारा अवैध  मवेशी परिवहन करने को कहने पर मवेशी लोड़ कर परिवहन करना बताया मौके से 7 नग मवेशी कुल कीमत ₹300000 एवं पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 19 -ZL - 5329 कीमती ₹500000 कुल कीमत₹800000 जप्त कर आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा 11(1)घ  पशु क्रूरता अधिनियम एवं मध्य प्रदेश कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 6,6(क), 6 (ख) (1) ,9(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ,,,             उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी सुंद्रेश सिंह ,सहायक उप निरीक्षक विनय सिंह, आरक्षक अभय त्रिपाठी ,शुभम तिवारी, प्रदीप यादव ,राकेश सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget