बीएमओ डॉ सुरेन्द्र सिंह ने बताया खतरे से बाहर
श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक :- मां नर्मदा की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में निवासरत रामविमल पांडेय की नातिन कु.आन्या पांडेय को लगभग शाम साढ़े चार बजे अपने घर पर एक कमरे से दूसरे कमरे में जा रही थी तभी बरामदा में रखा शूज स्टैंड पास से गुजरने पर सांप ने बाएं पैर पर डस लिया । सांप काटने के बाद डरी सहमी बच्ची दौड़ कर कमरे में गई और अपनी छोटी बुआ रजनी को सांप काटने की बात बताई । बुआ ने तुरंत घटना की जानकारी परिवार के अन्य सदस्यों को देने के बाद तत्काल बच्ची को प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में लाया गया जहां पर उपस्थित बीएमओ डॉ सुरेन्द्र सिंह , डॉ आर पी सारीवान एवं डॉ शेषांक परस्ते उपस्थित थे उन्होंने सांप काटने की घटना सुनते ही तत्काल उपचार प्रारंभ कर दिए ।
मामला सांप काटने के साथ नादान छोटी बच्ची का था । डाक्टरों ने सभी जांच उपरांत तत्काल इंजेक्शन , दवाइयां आदि बच्ची को दिया गया ।
इस घटना से परिवार के सभी सदस्य सदमे में देखे गए लेकिन जब डॉ सुरेन्द्र सिंह ने परिवार वालों को बताया कि अब खतरे की कोई बात नहीं , तब परिवार के लोगों का ढाढस बंधा और बच्ची को उपचार बाद घर ले गए ।