अमरकंटक में हुई झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना
श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक :- विगत दिवस शाम को अमरकंटक नर्मदा क्षेत्र में खूब तेज गरज के साथ झमाझम बारिश हुई , जिससे मौसम में खूब ठंडक बन आई । क्षेत्र का मौसम पर्यटकों , श्रद्धालुओं को खूब भा रहा है । पत्रकार धनंजय तिवारी ने बताया कि बारिश के साथ हल्के ओले भी गिरे है जिससे ठंड बढ़ गई है ।
अमरकंटक में चल रहे दो दिवसीय हरे माधव सत्संग का कार्यक्रम में भी मौसम की मार देखी गई लेकिन बारिश बंद होने के बाद हरिराया सतगुरु बाबा ईश्वरशाह जी का सत्संग कम समय के लिए प्रारंभ किया जाएगा । भक्तों ने बताया कि नर्मदा जी की महाआरती भी सतगुरु की सानिध्य में होनी है । बिन मौसम बारिश ने कार्यक्रम में पानी जरूर फेर दिया पर भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ । प्राप्त जानकारी अनुसार खबर लिखे जाने तक सत्संग प्रारंभ नहीं हो सका था ।