खमरिया में निकाला गया जवारा व मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव publicpravakta.com


खमरिया में निकाला गया जवारा व मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव


अनूपपुर :- जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत खमरिया में क्षेत्र मे गत दिवस विशाल जुलूस निकाल कर जावरा का विसर्जन किया गया, जवारा जुलूस में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। खमरिया में  सिर्फ गांव के नही बल्कि पूरे क्षेत्र के ग्रामीणों ने जवारा स्थापना एवं विसर्जन में सक्रिय भूमिका निभाई । जवारे में कालिका नृत्य और गाजे-बाजे की धुन पर थिरकते युवाओं की अगुवाई में जवारों का विसर्जन किया गया । जवारा विषर्जन के बाद स्थानीय समाजसेवी कुंवर प्रताप सिंह बघेल द्वारा स्थापित हनुमान मंदिर में विधिविधान से हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया ।


जवारा विसर्जन के दौरान चौकी प्रभारी देवहरा रंगनाथ मिश्रा पूरे समय मौजूद रहे और कानून व्यवस्था बनाए रखे ।

जवारा जुलूस में  जय बहादुर सिंह, कुंवर प्रताप सिंह बघेल कुंवर आयुष्य देव सिंह बघेल विश्वनाथ सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोविंद यादव , भरत बुनकर ,भैया लाल यादव, हनुमत यादव ,बृजभान यादव, भूरा यादव ,मुन्ना यादव, पूरन सिंह ,भवानी यादव, सचिन एवं सैकड़ो की संख्या में खमरिया एवं आस पास के क्षेत्र के  ग्रामीण जन मौजूद थे ।



एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget