गत वर्ष गुम हुई महिला को थाना रामनगर पुलिस द्वारा दस्तयाब कर परिजनों को किया गया सुपुर्द publicpravakta.com


गत वर्ष गुम हुई महिला को थाना रामनगर पुलिस द्वारा दस्तयाब कर परिजनों को किया गया सुपुर्द


 रामनगर :- दिनांक 26.06.24 को सूचनाकर्ता अमृत लाल कोल पिता शंकर लाल कोल उम्र 29 वर्ष निवासी कोरकू दफ़ाई थानारामनगर आकर सूचना दिया कि उसकी पत्नी संगीता कोल पति अमृत लाल कोल उम्र 26 वर्ष की दिनांक 24.06.24 को घर में बिना बताये कहीं चली गई है, काफी पता तलाश करने पर कोई पता नहीं चलने की सूचना पर गुमइंसान क्र. 27/2024 कायम कर जांच की गई। 

         श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर द्वारा लगातार गुम इंसान की दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया जा रहा है जिस क्रम में गुम इंसान जांच के दौरान गुमशुदा की पता तलाश करने पर गुमसुदा को दिनांक 10.04.25 को लहसुई कोतमा से दस्तयाब किया गया एवं गुमसुदा को उसके पति को सुपुर्द किया गया है ।


 थाना प्रभारी सुमित कौशिक, स उ नि कमला टांडिया ,की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget