किरर घाट में भीसड सड़क हादसा, बस ने मारी ऑटो को टक्कर, 3 की मौत, 5 घायल
108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया है
अनूपपुर :- अमरकंटक मार्ग के किरर घाट में आज शहडोल से अमरकंटक जा रही नफीस ट्रेवल्स की बस mp 18
P 9786 ने ग्राम बड़हर से अनूपपुर की तरफ आ रही ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी जिससे ऑटो में सवार 8 लोगो मे से 3 की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और 5 गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें एम्बुलेंस की सहायता जिला अस्पताल लाया गया जिनका जिला चिकित्सालय में डॉक्टर एवं समस्त स्टाफ के द्वारा तत्काल घायलों का उपचार किया गया ।
प्राप जानकारी के अनुसार बस चालक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी जिससे ऑटो में सवार तीन लोग की घटना स्थल पर ही मृत्यु होने की सूचना है और 5 लोगों के गंभीर हालत बनी हुई है मृतकों में मोहवती सिंह पति जगन्नाथ सिंह, राजकुमार सिंह पिता दशरथ सिंह दोनों निवासी बड़हर थाना कोतवाली, सुखिया बै गोंड़ पति मोतीलाल गोंड़ निवासी ग्राम भमरहा थाना राजेन्द्रग्राम है वही घायलों में माधव सिंह निवासी बड़हर,लल्लू यादव निवासी खोह,अमित चौधरी निवासी बड़हर,दुर्गावती गोंड बड़हर,एक बालिका भी घायल है
घटना की जानकारी मिलने पर घायलों को देखने पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान एवं कलेक्टर हर्षल पंचोली भी जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल चाल जाना और घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए ।
वही अनूपपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपी बस ड्राइवर सत्तार अहमद पिता स्वर्गीय फ़ारून अहमद निवासी वार्ड न० 12 नरेंद्र नगर रीवा को गिरफ्तार कर लिया है ।