श्रीराम नवमी के पावन पर्व पर श्री राम वनगमन स्थल सीतामढ़ी धाम खोड़री नं 1 में प्राकट्य पर्व कार्यक्रम सम्पन्न publicpravakta.com


श्रीराम नवमी के पावन पर्व पर श्री राम वनगमन स्थल सीतामढ़ी धाम खोड़री नं 1 में प्राकट्य पर्व कार्यक्रम सम्पन्न


अनिल जायसवाल


कोतमा :- श्रीरामनवमी के पावन पर्व पर  जनपद पंचायत अनूपपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत खोड़री नंबर 1 के ग्राम कनवाही मे स्थित श्री राम वन गमन स्थल सीतामढ़ी धाम की पावन धरा पर प्राकट्य पर्व 06 अप्रैल 2025 को सायं 7 :00 बजे प्रारंभ हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय राज्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन दिलीप जयसवाल की उपस्थिति में  दीप प्रज्वलित  कर  कार्यक्रम शुभारंभ क़ी गई जिला प्रशासन ने माननीय मंत्री दिलीप जायसवाल के साथ साथ कार्यक्रम प्रस्तुत करने आए सभी कलाकारों का  स्वागत वंदन अभिनंदन किये तत्पश्चात माननीय मंत्री अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि श्री राम वन गमन सीतामढ़ी स्थल ऐसी पवन धाम है  जहां श्री राम वनवास के दौरान यहां  पर आकर शिवलिंग का निर्माण करके पूजन अर्चन किए हैं यह ऐसी पवित्र धाम है जहां पर प्रभु श्री राम के चरण पड़े है जिसे भारत सरकार एवं पुरातत्व विभाग के द्वारा इस धाम को प्रमाणित भी किया जा चुका है  माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार के द्वारा सीतामढ़ी को तीर्थ पर्यटन के रूप में घोषित किया जा चुका है बहुत जल्दी विकास के अनेक सौगात यहां पर मिलेगी इसके साथ आयोजित कार्यक्रम प्रारंभ हुआ  हुआ जिसमें बुंदेली लोकगायन गोविंद सिंह यादव गांजबासौदा शानदार भजन के माध्यम से प्रस्तुति प्रदान की  इसके बाद भक्ति गायन पवन तिवारी एवं उनके साथी टीकमगढ़ से श्री राम जी के माधुर्य  भजन से सभी का मनमोह लिए एवं  चंदिया से आए देवी गीत लोक गायिका कलाकार  ने भी अपनी प्रस्तुति प्रदान किए इसके पश्चात नृत्य नाटिका राम अर्पण  आकृति जैन  एवं उनके साथी  अपनी नृत्य कला से पुरे जनमानस में राममय प्रेममय वातावरण ला दिए श्री राम वांगमन स्थल में आयोजित कार्यक्रम मध्य प्रदेश शासन एवं सहयोग जिला प्रशासन के सौजन्य   से संपन्न हुआ जिसमें उपस्थित अनूपपुर कलेक्टर  हर्षल पंचोली. पुलिस अधीक्षक मोतिउर रहमान  एवं पूरा जिला प्रशासन के विभिन्न विभाग के  अधिकारी कर्मचारी भाजपा के पदाधिकारी गण पत्रकार बंधु कई कई हजारों की संख्या में उपस्थित जनमानस एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget