रामनगर पुलिस ने 05 जुआडियो के विरूद्ध किया प्रकरण दर्ज publicpravakta.com


रामनगर पुलिस ने 05 जुआडियो के विरूद्ध किया प्रकरण दर्ज


 रामनगर :-  थाना प्रभारी सुमित कौशिक को प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 11- 04- 2025 को हमराह स्टाफ के कस्वा देहात भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की 7- 8 मेैग्जीन के बगल से आम रोड़ के किनारे बिजली के खम्वे की रोशनी में कुछ जुआडियों तास पत्ते के माध्यम से रूपये पैसों का दाव लगाकर हारजीत का जुआ खेल रहे है सूचना की तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ तथा साक्षीगण को साथ लेकर मुखविर के बताए उपरोक्त स्थान पर रेड कार्यवाही किया जो 'मौके पर पहुंचते हुए जुआडियान पुलिस को देखकर अधेरे का फायदा उठाकर जगल तरफ भाग गये तथा जुआ फड़ से कुल नगदी 1050 रूपये तथा तास के 52 पते, बिछानी वाली लाल कत्थे रंग की दरी व घटनास्थल से फरार आरोपी चालकों की 05 नग मोटर साइकिल क्रमशः 01. हीरो एचएफ डिलक्स ब्लैक बेल्यू रजिस्ट्रेशन नम्बर एमपी 65 जेडए 7199 कीमती 30,000 रूपये Kawasaki बजाज ब्लेक रजिस्ट्रेशन नबर एमपी 18 एफ 9८92 कीमती 18,000 रूपये, होण्डा साईन ब्लेक रेड रजिस्टेशन नबर एमपी 65 जेड सी 1782 कीमती 35,000 रूपये, हीरो एचएफ डीलक्स रेड कलर की सोल्ड कीमती 40,000 रूपये, बजाज पल्सर ब्लैक रेड रजिस्ट्रेशन नम्बर एमपी 65 एमई ९255 कीमती 45,000 रूपये कुल कीमती 1,68, 00० रूपये सभी मोटर साइकिल पुरानी इस्तेमाली कीमती मशरूका जस्शुदा वाहन कुल कीमती 1,68, ,000 रूपये कुल कीमती मशरूका नगटी राशि सहित 1,69,050 रूपये समक्ष गवाहो के धारा 13 जुआ एक्ट के अंतर्गत मौके से जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया तथा मौके से फरार जुआडियान की पता तलाश की  गई कोई पता नहीं चला बाद जप्त शुदा वाहनों को स्टाफ के माध्यम से थाना लाया गया उपरोक्त 05 नग मोटर साइकल के फरार आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 78/25 धारा 13 जुआ एक्ट का कायम किया गया। 


उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी रामनगर उप निरीक्षक सुमित कौशिक, प्रआर० निरंजन खलखो, अमित पटेल, राहुल प्रजापति, हरीश डेहरिया, आरक्षक मनोज उपाध्याय, मदकेंद्र पटेल का सराहनीय योगदान है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget