जैतहरी पुलिस ने 03 गुमशुदा महिलाओ को तलाश कर परिजनो को किया सुपुर्द
जैतहरी :- दिनांक 09.04.2025 को फरियादी ददनराम केवट पिता स्व. झुरई केवट उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम चोलना थाना जैतहरी जिला अनूपपुर का उपस्थित थाना आकर जबानी रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 07/04/2025 को मैं अपने लडका चंद्रभान केवट के साथ सुबह करीब 09 बजे ग्राम बंधी जवारा ठंडी करने गये थे रात में लौटने पर रात में लौटने पर बहू आशा केवट बताई कि अम्मा रतनी बाई केवट उम्र 55 वर्ष रात करीब 8,9 बजे के लगभग बीना बताये घर से निकली है जो घर वापस नही आई है । तब हम लोग आस पडोस मोहल्ला रिश्तेदारी मे पता तलाश किया कोई पता नही चला। मेरी पत्नी मोबाईल फोन रखी है जो बंद बता रहा है । रिपोर्ट पर गुम इंसान क्र. 38/25 कायम कर जांच मे लिया गया । जैतहरी पुलिस के व्दारा त्वरित कार्यवाही करते हुये लगातार प्रयास उपरांत दिनांक 27.04.2025 को गुमशुदा रतनी बाई को पैंड्रा थाना मरवाही से दस्तयाब कर वैधानिक कार्यवाही करते हुये गुमशुदा को सकुशल परिजनो के सुपुर्द किया गया है । इसी प्रकार फरियादी अशोक कुमार साहू पिता परदेशी साहू उम्र 44 साल निवासी ग्राम कल्याणपुर थाना जैतहरी का उपस्थित थाना आकर जबानी रिपोर्ट लेख कराया कि वह खेती किसानी का काम करता हूँ मेरी लडकी प्रांसी साहू जिसकी उम्र 19 साल की है दिनांक 03/04/2024 को समय करीबन 01 बजे बिना किसी को बताये घर से निकली थी वापस घर नही लौटी तब हम घऱ परिवार के लोग लडकी प्रांसी साहू की पता तलास गांव टोला मोहल्ला व नात रिस्तेदारी मे किये जो कही पता नही चला l रिपोर्ट पर गुम इँसान क्रमांक 25/2024 कायम कर जांच मे लिया गया । लगातार प्रयास उपरांत दिनांक 27.04.2025 को गुमशुदा प्रांशी साहू को दस्तयाब कर वैधानिक कार्यवाही करते हुये गुमशुदा को सकुशल परिजनो के सुपुर्द किया गया है । इसी प्रकार दिनांक 06/04/25 को नारायणदास चौधऱी पिता जगन्नाथ चौधरी उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम मनौरा का उपस्थित थाना आकर जुबानी रिपोर्ट किया कि लडकी देवती बाई चौधरी उम्र 24 वर्ष की रात करीब 10 बजे घऱ के सभी लोगों के सो जाने के बाद रात में देखा तो घर के बाहर का दरवाजा खुला था लड़की अपने कमरे में नहीं थी l तब लडकी देवती की पता तलास आसपास नात रिस्तेदारी में किये लडकी का कहीं कोई पता नही चला । मेरी लडकी अपने साथ मोबाईल फोन रखे है जो बंद बता रहा है । सूचनाकर्ता की रिपोर्ट पर गुम इंसान क्र. 36/2025 कायम कर जांच मे लिया गया l जैतहरी पुलिस के व्दारा त्वरित कार्यवाही करते हुये लगातार प्रयास उपरांत दिनांक 27.04.2025 को गुमशुदा देवती चौधऱी को दस्तयाब कर वैधानिक कार्यवाही करते हुये गुमशुदा को सकुशल परिजनो के सुपुर्द किया गया है ।
*उक्त समस्त कार्यवाही मे पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर्र रहमान के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर इसरार मंसूरी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय अनूपपुर सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन मे थाना जैतहरी के थाना प्रभारी निरी. अमर वर्मा, सउनि रविशंकर गुप्ता,प्र आर 173 अरविंद प्रताप सिंह आर. मनोज उपाध्याय थाना रामनगरकी सराहनीय भूमिका रही ।*