चचाई पुलिस ने 03 दिवस के अंदर गुमसुदा नाबालिक को दस्तयाब कर परिजनों के किया सुपुर्द
चचाई :- दिनांक 08/04/25 को नाबालिक लड़की (परिवर्तित नाम रीनी) के पिता थाना चचाई में रिपोर्ट किये कि उनकी लड़की दिनांक 07/04/25 को सुबह 08.00 बजे बिना बताये कहीं चली गयी है, कि रिपोर्ट पर थाना चचाई में अपराध धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना की गयी विवेचना के दौरान पुलिस टीम व्दारा दिनांक 12/04/25 को अपहृता/गुमसुदा बालिका को श्रीवास्तव मोड़ अमलाई जिला शहडोल से दस्तयाब कर सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द किया गया है ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक अनूपपुर (I.P.S.) श्री मोती उर रहमान जी के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय इसरार मन्सूरी ,एसडीओपी महोदय श्री सुमित करकेट्टा के कुशल मार्गदर्शन में थाना चचाई से निरीक्षक राकेश उइके सउनि0 लालमणि चौधरी, आर0 नत्थू मोरे, महिला आरक्षक सावित्री सिंह की सराहनीय भूमिका रही है ।