चचाई पुलिस ने अवैध रेत परिवहन करते ट्रेक्टर ट्राली मय रेत किया जप्त
चचाई :- दिनांक 27/03/25 को मुखबिर सूचना पर एक नीले सफेद कलर का महिन्द्रा स्वराज कंपनी का ट्रेक्टर जिसके इंजन के सामने नं. MP65AA1187 लिखा है ट्रेक्टर में संलग्न ट्राली में अवैध रेत छरका घाट सोन नदी ग्राम केल्हौरी से लोडकर ग्राम केल्हौरी तरफ विक्रय हेतु लेकर जाने वाला है । मुखबिर की सूचना विश्वसनीय होने से ट्रेक्टर क्र. MP65AA-1187 आते हुये दिखाई दिया ,जिसे हांथ दिखाकर रोकने का प्रयास किया तभी ट्रेक्टर का चालक थोड़ी दूर पहले रास्ते में बंशी सरंगिया के खेत के पास ट्रेक्टर ट्राली में भरी हुई अवैध रेत लगभग 03 घन मीटर को हाईड्रोलिक से ट्राली उठाकर रेत जमीन में गिरा दिया जिसे गवाहों की मदद से पकड़ा गया अवैध रूप से सोन नदी से रेत उत्खनन कर परिवहन करते हुये पाये जाने पर मौके पर मुताबिक जप्ती पत्रक के उक्त ट्रेक्टर मय ट्राली के एवं ट्रेक्टर ट्राली से चालक के द्वारा खाली की गयी अवैध चोरी का रेत 03 घनमीटर जमीन पर पड़ा हुआ घटना स्थल से ट्रेक्टर ट्राली कीमती 400000/रुपये एवं रेत 3 घनमीटर (एक ट्राली) कीमती 3000/रुपये कुल कीमती 403000/रुपये (चार लाख तीन हजार रुपये) मौके पर मुताबिक जप्ती पत्रक के दिनांक 27/03/25 के 16.30 बजे जप्त कर ट्रेक्टर चालक/ ट्रेक्टर मालिक कमल प्रसाद वर्मा पिता नन्हू लाल वर्मा उम्र 48 साल निवासी केल्हौरी वार्ड नं0 04 थाना चचाई जिला अनूपपुर के विरूद्ध अपराध धारा 303(2),238 ताहि0 एवं 4/21 खान खनिज अधि0 का अपराध घटित करना प्रथम दृष्ट्या पाये जाने से अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर (I.P.S.) श्री मोती उर रहमान महोदय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी महोदय एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय अनूपपुर श्री सुमित केरकेट्टा महोदय के निर्देशन में
थाना चचाई से निरीक्षक राकेश उईके उनि0 बी एल गौलिया, प्र आर 164 विकास दहायत, की अहम भूमिका रही है ।