चचाई पुलिस ने सांई मंदिर मे चोरी के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
चचाई :- फरियादी राजेश कुमार चतुर्वेदी (पुजारी सांई मंदिर) चचाई ने दिनांक 02/01/25 को थाना चचाई में रिपोर्ट किया था कि रात 09.00 बजे मैं सांई मंदिर चचाई में पूजा पाठ के बाद चैनल गेट में ताला बंद कर घर चला गया था सुबह 07 बजे मंदिर आया तो मंदिर का ताला टूटा था मंदिर के अंदर से सांई भगवान की मूर्ति में लगा चांदी का मुकुट, चांदी की छतरी, पीतल की कृष्ण भगवान, लक्ष्मी, गणेश जी की छोटी छोटी मूर्ति तथा मंदिर में लगा साउण्ड सिस्टम बाक्स दो नग व स्टेपलाईजर नहीं था कोई अज्ञात चोर 40 हजार रूपये की चोरी कर ले गया है । रिपोर्ट पर थाना चचाई में अपराध क्र0 02/25 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस कायम कर माल मुलजिम की पतारसी की गयी । दिनांक 20/01/25 को आरोपी रंजीत पटेल पिता अशोक पटेल निवासी इमली टोला बुढार के कब्जे से चांदी का मुकुट एवं चांदी की छतरी कीमती 28,000/- रूपये की बरामद की गयी थी । आरोपी गणेश बैगा फरार हो गया था जिसे गिरफ्तार कर आज दिनांक 28/03/25 को गणेश बैगा पिता विजय बैगा उम्र 21 साल निवासी छिरहाई टोला लालपुर थाना बुढार के कब्जे से शेष चोरी का सामान साउण्ड सिस्टम बाक्स स्टेपलाईजर बगैरह कुल कीमती 11500/- रूपये का माल बरामद कर आरोपी को जे आर पर माननीय न्यायालय अनूपपुर पेश किया गया है ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक अनूपपुर (I.P.S.) श्री मोती उर रहमान जी के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय इसरार मन्सूरी ,एसडीओपी महोदय श्री सुमित करकेट्टा के कुशल मार्गदर्शन में थाना चचाई से निरीक्षक राकेश उइके सउनि0 कमलेश सिंह चौहान, प्र आर 164 विकास दहायत, प्र0 आर0 अशोक बर्मन, आरक्षक 578 दीपक मंडलोई, आरक्षक राकेश व्दिवेदी की सराहनीय भूमिका भूमिका रही है ।