रामनगर पुलिस ने चेक बाउंस मामले के फरार वारण्टी को गिरफ्तार कर न्यायालय किया पेश
रामनगर :- कॉबिंग गस्त कर अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही करने तथा माननीय न्यायालय में विचाराधीन विभिन्न आपराधिक प्रकरणों में चल रहें फरार वारण्टियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश करने हेतु निर्देशित किया था। जिसके अनुपालन में दिनांक 29.03.25 को माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कोतमा जिला अनूपपुर द्वारा जारी प्र० क्रं0 54/23 धरा 138 पार.लि.अधि. के गिरफ्तारी वारण्टी राजकुमार कोल पिता फक्कर कोल उम्र 46 वर्ष निवासी कपिलधारा कालोनी बिजुरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कोतमा में पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी रामनगर उपनिरीक्षक सुमित कौशिक के कुशल नेतृत्व में प्रआर0 134 अमर सिंह, आर0 464 विनोद मरावी का सराहनीय योगदान रहा ।