अनूपपुर तहसील के नवीन भवन का यथा स्थान पर ही होगा निर्माण
अनूपपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह एवं भाजपा जिलाअध्यक्ष हीरा सिंह श्याम ने प्रशासन से की बात
अनूपपुर :- जिला मुख्यालय स्थित तहसील कार्यालय अनूपपुर के नवीन भवन निर्माण के लिए स्थान परिवर्तन संबंधी कार्यवाही को रोका गया है जनता की मांग अनुसार अनूपपुर भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम एवं पार्टी के पदाधिकारी एवं नगर वासी ने कलेक्टर से मुलाकात कर तहसील कार्यालय यथा स्थान पर बनाने जाने को लेकर मुलाकात की थी एवं आज अनूपपुर विधायक पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने प्रशासन को पत्र लिखकर तहसील कार्यालय पुराने भवन पर ही चलने को लेकर बात कही इसके पश्चात नवीन भवन का निर्माण कार्य पूर्व स्थान पर ही कराया जाएगा उक्ताशय की जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने बताया है की तहसील कार्यालय अनूपपुर (जैतहरी रोड) प्रांगण में उपलब्ध भूमि में ही नवीन कार्यालय भवन का निर्माण कराए जाने का निर्णय जिला प्रशासन द्वारा लिया गया है।
पूरे मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम,सिद्धार्थ शिव सिंह,भाजपा जिला महामंत्री जितेन्द्र सोनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवरतन वर्मा , पत्रकार अजय मिश्रा, शीलू त्रिपाठी, प्रदीप मिश्रा, दीपक पटेल,प्रियम शुक्ला ,जय दीक्षित , सत्यम पाण्डेय,आदर्श मिश्रा ,आकाश तिवारी की मेहनत सराहनीय रही।