बिजुरी पुलिस ने नाबालिक अपह्त बालिका को दस्तयाब कर किया परिजनो के सुपुर्द
बिजुरी :- दिनांक 22-03-25 को फरियादिया दुर्गा कोल पति शंभू कोल उम्र 45 वर्ष निवासी गलैयाटोला की थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि उसकी नाबालिक बालिका उम्र 17 वर्ष की घर से बिना बताये कही चली गयी है मुझे लगाता है कि कोई अज्ञात व्यक्ति भगा कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना बिजुरी मे अपराध क्र 85/25 धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोती उर्र रहमान] अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री इसरार मन्सूरी अनुविगीय अधिकारी (पुलिस) कोतमा श्रीमती आरती शाक्य के कुशल निर्देशन मे नाबालिक बच्ची को दिनांक 27-03-25 को दस्तयाब किया जाकर परिजनो के सुपुर्द किया गया।
उक्त कार्यवाही मे उनि यू.एन.मिश्रा] आर. 285 कर्मजीत] म.आर. 305 संगम तोमर की उल्लेखनीय भूमिका रही।