पत्रकार कुलदीप के खिलाफ झूठा प्रकरण दर्ज करने पर पत्रकार परिषद आज सौंपेगा ज्ञापन publicpravakta.com


पत्रकार कुलदीप के खिलाफ झूठा प्रकरण दर्ज करने पर पत्रकार परिषद आज सौंपेगा ज्ञापन


अनूपपुर :- भोपाल के पत्रकार कुलदीप सिंगोरिया के खिलाफ फर्जी अपराध पंजीबद्ध किए जाने के विरोध एवं निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद इकाई अनूपपुर द्वारा आज 27 मार्च गुरूवार की दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर अनूपपुर को ज्ञापन सौंपेगें। 

राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद जिला इकाई अनूपपुर के जिलाध्यक्ष अमित शुक्ला ने बताया कि राजधानी भोपाल में पत्रकार कुलदीप सिंगोरिया के खिलाफ कटारा हिल्स थाना पुलिस द्वारा द्वेषपूर्ण कार्रवाई करते हुए एक्सीडेंट केस में अड़ीबाजी का झूठा प्रकरण  बनाते हुए एफआईआर दर्ज कर आधी रात को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा षड्यंत्रपूर्ण तरीके से पत्रकार कुलदीप के साथ किए गए उक्त अनैतिक कृत्य के विरोध में राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद जिला इकाई अनूपपुर एवं ब्लॉक इकाई के सभी पदाधिकारी एवं समस्त सदस्य 27 मार्च गुरूवार समय दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय में उपस्थित होकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेगें। ज्ञापन में परिषद द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है कि जल्द से जल्द पत्रकार कुलदीप सिंगोरिया पर फर्जी प्रकरण दर्ज करने वाले थाना प्रभारी को बर्खास्त किया जाए साथ ही थाना प्रभारी के ऊपर फर्जी मुकदमा दायर करने का आपराधिक मामला पंजीबद्ध किया जाए। पत्रकार कुलदीप सिंगोरिया के खिलाफ पंजीबद्ध अपराध को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए तथा फर्जी अपराध पंजीबद्ध करने के मामले में शामिल निष्पक्ष जांच करते हुए मामले में शामिल अन्य अधिकारियों के खिलाफ भी कार्यवाही किए जाने की मांग शामिल है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget