*हिन्दु नव वर्ष प्रारम्भ होने के पावन अवसर पर श्री राम सेवा सेवा समिति के द्वारा लगाए जायेगें नगर मे भगवा ध्वज*
अनुपपुर : - 30 मार्च से चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिन्दु नव वर्ष प्रारम्भ होने जा रहा है इस पावन अवसर पर श्री राम सेवा समिति के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा द्वारा नगर के सभी सनातनी भाइयों से अपील किया गया कि सभी 30 मार्च को अपने अपने घरों के छतो मे भगवा ध्वज लगाए सांथ हि सभी दीप जला कर हिन्दु नव वर्ष मनाएं ।
*श्री राम सेवा समिति *