अमरकंटक में हिंदू नव वर्ष पर निकाली जायेगी भव्य शोभायात्रा और झांकी सांध्यकालीन होगा महाआरती और भजन संध्या का कार्यक्रम publicpravakta.com


अमरकंटक में हिंदू नव वर्ष पर निकाली जायेगी भव्य शोभायात्रा और झांकी 

 

सांध्यकालीन होगा महाआरती और भजन संध्या का कार्यक्रम ।


 श्रवण उपाध्याय 


अमरकंटक  :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक के शिव गोपाल आश्रम में एक बैठक आहूत कर समस्त सनातनी हिन्दू समाज आज गुरुवार को सायं 06 बजे बैठक कर यह निर्णय लिया गया कि आगामी 30 मार्च को  चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिन्दू नव वर्ष प्रारंभ होने के पावन अवसर पर बड़े हर्ष और उल्लास के साथ उत्सव मनाया जाएगा जिसमें सभी सनातनी हिन्दू समाज एकत्रित होगा और मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली मंदिर से सायं 05 बजे समस्त नगर वासी और संत समाज की उपस्थिति बीच विशाल शोभा यात्रा प्रारंभ की जाएगी । जो नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुए ढोल नगाड़ों और आतिशबाजी के मधुर ध्वनि के साथ वैतरणी बस स्टैंड पहुंचेगी । तथा वहां से वापस  रामघाट पहुंच कर सभी जनता जनार्दन की उपस्थिति मध्य रामघाट उत्तर तट पर सायं 07 बजे भव्य महाआरती का आयोजन किया जाएगा । उसके बाद नगर के जन मानस , साधु संत , तीर्थ यात्री , परिक्रमावासी सभी इंद्रापार्क में रात्रि 08 बजे उपस्थित होकर भजन संध्या का आनंद उठाया जाएगा । यह आयोजन समस्त सनातनी हिन्दू समाज अमरकंटक द्वारा आयोजित किया जा रहा है । बैठक में सभी सनातनी हिन्दू समाज से आग्रह किया गया है कि आने वाला हिंदू नव वर्ष पर सभी समय पर एकत्रित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करे । 

बैठक में मुख्य रूप से रंजीत सिंह , ओमप्रकाश अग्रवाल , राधेश्याम उपाध्याय , धनेश द्विवेदी , शिव खैरवार , रोशन पनारिया , प्रकाश द्विवेदी , दिनेश द्विवेदी , पवन तिवारी , मथुरा मिश्रा , अभिषेक द्विवेदी , मुनीश पांडेय , सूरज साहू , राहुल तोमर , सोनू जैन , तुलसी नामदेव ,भरत लाल चंद्रवंशी , राहुल त्रिपाठी , मृत्युंजय गुप्ता , पत्रकार श्रवण उपाध्याय आदि अनेक नगरवासी जन उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget