बिजुरी पुलिस द्वारा अवैद्य शराब परिवहन कर बिक्री करने वालो पर कार्यवाही कर किया 63 लीटर अवैद्य शराब जप्त
बिजुरी :- दिनांक 28-03-25 को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि बिजुरी मे बिजली आफिस से कबाडी मोहल्ले के रास्ते से दो व्यक्ति अवैद्य रुप से देशी व अंग्रजी शराब के क्वाटर ले जा रहे है] जिस पर थाना बिजुरी से टीम गठित कर श्रेड कार्यवाही करते हुये आरोपी 1- गोपाल साहू पिता धरमदास साहू उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 12 कबाडी मोहल्ला बिजुरी 2- रविराज नामदेव पिता दशरथ प्रसाद नामदेव उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 10 सीएलके स्कूल के पास लोहसरा बिजुरी को पकड गया जिनके पास से कुल 63 लीटर अवैद्य देशी एवं अंग्रेजी शराब कीमती 31750 रुपये की जप्त की जाकर थाना बिजुरी मे अपराध 93/25 धारा 34(2) आब एक्ट का पंजीबद्ध कर अनुसंधान किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही मे उनि मानिम टोप्पो] प्रआर. राजेन्द्र अहिरवार] आर. 351 सुनील यादव] आर. 320 अभिषेक शर्मा] आर. 502 विश्वजीत मिश्रा] आर. 285 कर्मजीत सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही।