कोतमा पुलिस ने आटो में 60 लीटर अवैध शराब परिवहन करते तीन आरोपियों को किया गिरफतार
कोतमा :- दिनांक 28.03.2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक आटो में अवैध शराब बस स्टैंड शराब दुकान कोतमा से लोड कर तीन व्यक्ति बंजारा तिराहा तरफ आने वाले है, तत्काल सूचना की तस्दीक हेतु बताये स्थान पर पुलिस टीम पहुंच कर देखी तो बस स्टैंड तरफ से एक आटो आते दिखी जो पुलिस को देखकर केशवाही रोड तरफ भागने लगी जिसका पीछा कर अंसारी गैरेज के पास कोतमा में रेड कार्यवाही कर आटो क्र. MP-65-R-1094 की बीच वाली सीट में एक कार्टून खुला 04 प्लास्टिट कोटेड सीलबंद पावर 10000 केन वीयर प्रत्येक पैकेट में 06 नग, प्रत्येक केन 500 ml कुल 24 एवं 04 कार्टून प्रत्येक कार्टून में 24 नग पावर 10000 वीयर ,कुल मात्रा 120 नग बीयर 60 लीटर कीमती लगभग 12000 रूपये एवं एक अदद आटो कीमती दो लाख रूपये कुल मशरूका 2,12000 रूपये का आरोपी 01. गण शेखर सिंह पिता लक्ष्मी सिंह उम्र 25 वर्ष नि. साहपुर महला थाना ओबरा जिला औरंगाबाद (बिहार) (सेल्समेन ) 02. दीपक गुप्ता पिता गेंदलाल गुप्ता उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड नं. 03 बदरा थाना भालूमाड़ा जिला अनूपपुर (म. प्र.) (आटो चालक) तथा 03. प्रकाश कोल पिता लालराम कोल उम्र 19 वर्ष नि. बदरा थाना भालूमाड़ा जिला अनूपपुर(हेल्फर) के कब्जे से जप्त कर आरोपी गणो को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकऱण दर्ज किया जाकर विवेचना में लिया गया है,
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतमा निरी. सुन्द्रेश सिंह ,सउनि बृजेश कुमार पाण्डेय ,प्र.आर. 119 कपिल उईके ,प्र.आर.78 सपन नामदेव, आर.मुमताज, आर.485 शुभम तिवारी आर. जितेंद्र मंडलोई की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।