शनि अमावस्या के दिन करें ये 5 अचूक उपाय, चमकेगी फूटी किस्मत, शनि देव की कृपा से सभी बाधाएं भी हो सकती हैं दूर ज्योतिषाचार्य पंडित अखिलेश त्रिपाठी ने दी जानकारी publicpravakta.com


शनि अमावस्या के दिन करें ये 5 अचूक उपाय, चमकेगी फूटी किस्मत, शनि देव की कृपा से सभी बाधाएं भी हो सकती हैं दूर ज्योतिषाचार्य पंडित अखिलेश त्रिपाठी ने दी जानकारी


अनूपपुर :- हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल शनि अमावस्‍या 29 मार्च को मनाई जाएगी। इस दिन साल का पहला सूर्य ग्रहण भी लगने जा रहा है। ऐसे में ज्योतिष की मानें तो अमावस्‍या के दिन कुछ विशेष उपाय करने से शनिदेव का आशीर्वाद मिल सकता है।

हिंदू धर्म में शनि अमावस्या का दिन बहुत खास माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन किए गए पूजा-पाठ और दान से शनि देव की कृपा मिलती है। पंचांग के अनुसार, इस साल चैत्र माह की अमावस्या 28 मार्च की रात 7:55 बजे से शुरू होकर 29 मार्च की शाम 4:27 बजे तक रहेगी। ऐसे में उदयातिथि के अनुसार, शनि अमावस्या 29 मार्च, शनिवार को पड़ रही है। शनिवार के दिन पड़ने की वजह से इसे शनिश्चरी अमावस्या कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन कुछ उपाय करने से शनि दोष कम हो सकता है और जीवन की परेशानियों से राहत मिल सकती है। तो चलिए जानते हैं शनि अमावस्या के दिन किए जाने वाले खास उपायों के बारे में।

शनि देव की पूजा करें

शनि अमावस्या के दिन शनिदेव को सरसों का तेल चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है। साथ ही, इस दिन काले तिल, उड़द की दाल और लोहे की चीजों का दान करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं। शनि अमावस्या पर पूजा करते समय ‘ॐ शनैश्चराय नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें और शनि देव के सामने दीपक जलाएं।


 श्री त्रिपाठी जी बताते हैं किपीपल के पेड़ की पूजा करें

शनिवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करने से शनि देव की कृपा जल्द प्राप्त होती है। इस दिन सुबह पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और वहां सरसों के तेल का दीपक जलाकर 7 बार परिक्रमा करें। मान्यता है ऐसा करने से जीवन में सुख-शांति आती है और दुर्भाग्य दूर होता है।

हनुमान जी की उपासना करें

शनि देव को प्रसन्न करने के लिए हनुमान जी की पूजा करना बहुत फायदेमंद होता है। इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें और चमेली के तेल का दीपक जलाएं। हनुमान जी को गुड़ और चने का भोग लगाकर जरूरतमंदों में बांट दें। हनुमान मंदिर जाकर सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाने से भी शुभ फल प्राप्त होता है।

*शनि मंत्र का जाप करें*

 ज्योतिषाचार्य पंडित अखिलेश त्रिपाठी बताते हैं कि अगर शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या से परेशान हैं, तो इस दिन घर में शनि यंत्र स्थापित करें और नियमित रूप से इसकी पूजा करें। इसके साथ ही ‘ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः’ मंत्र का जाप करें। इससे शनि की बुरी दृष्टि से बचाव होता है और अच्छे परिणाम मिलने लगते हैं।

जरूरतमंदों की मदद करें

शनि अमावस्या के दिन गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करना बहुत शुभ माना जाता है। इस दिन किसी भूखे व्यक्ति को भोजन कराएं, अन्न दान करें और गायों को चारा या गुड़ खिलाएं। ऐसा माना जाता है कि इससे शनि देव की कृपा बनी रहती है और पितरों का आशीर्वाद भी मिलता है

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget