108 एंबुलेंस बनी संजीवनीं, एम्बुलेंस में कराया गया गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव
अनुपपुर :- मध्य प्रदेश सरकार स्वास्थ्य विभाग योजना अंतर्गत क्रियान्वित दूर दराज साधन सुविधा विहीन लोगों के लिए व त्वरित आवा गमन में बहुत ही कारगर व संजीवनी साबित हो रही है ऐसे ही एक मामला बिजुरी थाना अंतर्गत ग्राम रेंउदा में प्रसव से पीड़िता को जब अस्पताल जाने के लिए जाने के लिए साधन की जरूरत पड़ी तब ग्राम जन सेवा में कार्यरत आशा कार्यकर्ता के द्वारा 108 पर कॉल किया गया और संपूर्ण जानकारी दिया गया स्टाफ को जानकारी लगते ही उक्त गंतव्य स्थान पर पहुंचकर प्रसव पीड़ित पूजा केवट अपने सह परिजन के साथ कोतमा अस्पताल के लिए रवाना हुए तभी अचानक रास्ते में प्रसव पीड़ा और ज्यादा होने लगी जिस स्थिति को देखकर एंबुलेंस में प्रशिक्षित इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन डीडीएलजे व आशा कार्यकर्ता के सह मध्य से लड़की का जन्म हुआ जो की जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ एवं सुरक्षित हैं इस प्रकार से एंबुलेंस में गूंजी किलकारी व परिजनों के चेहरे में रौनक आया और ईएमटी डीडीएल जायसवाल और पायलट अजीत ठाकुर द्वारा नजदीक अस्पताल कोतमा में भर्ती कराया गया