जीवेन्द्र सिंह ने कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष, पद से दिया इस्तीफा जिला अध्यक्ष रमेश सिंह पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष के ऊपर तथ्यहीन प्रेस नोट जारी कर कांग्रेस पार्टी की छवि धूमिल करने सहित लगाए कई गंभीर आरोप publicpravakta.com


जीवेन्द्र सिंह ने कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष, पद से दिया इस्तीफा


जिला अध्यक्ष रमेश सिंह पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष के ऊपर तथ्यहीन प्रेस नोट जारी कर कांग्रेस पार्टी की छवि धूमिल करने सहित लगाए कई गंभीर आरोप


 अनूपपुर :- जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जीवेंद्र सिंह ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया  जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश सिंह को लिखे गए इस्तीफे में जिवेंद्र सिंह ने लिखा है कि आपके द्वारा लगातार पिछड़े, अल्पसंख्यक, हरिजन और गरीब आदिवासी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अपमानित करने की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।

मसलन 26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस समारोह में जिला कांग्रेस कार्यालय अनूपपुर  में जिला अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण करने का पत्र प्रदेश कांग्रेस कार्यालय द्वारा जारी किया गया था लेकिन आपके द्वारा पिछड़े वर्ग से आने वाले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी के आदेश का पालन न करते हुए ध्वजारोहण नही किया गया,जो कि सरासर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश की अवमानना है,प्रोटोकॉल का उल्लंघन  है और इस कृत्य से साबित होता है कि म.प्र.कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी परिपत्र के परिपालन मे अक्षम हैं।

गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान जिला कांग्रेस कार्यालय में आपकी उपस्थित मे अल्पसंख्यक समुदाय के जुझारू प्रदेश प्रशिक्षक कांग्रेस सेवादल के कर्मठ कार्यकर्ता डॉक्टर एहसान अली अंसारी को अपमानित किया गया, आप मौन रहे,जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं मे क्षोभ है।

दिनांक 06/02/2025 को प्रेस नोट जारी करते हुए अजा वर्ग के  श्याम कुमार उर्फ गुड्डू चौहान अध्यक्ष युवा कांग्रेस अनूपपुर को अपमानित करते हुए कांग्रेस पार्टी से निष्कासित घोषित कर दिया जबकि युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र दर्शन सिंह यादव द्वारा उन्हें अनूपपुर युवा कांग्रेस का अध्यक्ष बताया गया है।स्पष्ट है कि युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष  पिछड़े वर्ग से आते हैं तो उनके द्वारा की गई नियुक्ति / नेतृत्व को स्वीकार करने में आपको परेशानी हो रही है।

कांग्रेस पार्टी लगातार पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यक समुदाय, अजा एवं गरीब आदिवासियों और वंचितो को समाज की मुख्य धारा में जोडना चाहती है।

अजा वर्ग की श्रीमती मीरा कुमार को कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा अध्यक्ष बनाया, मल्लिकार्जुन खड़गे को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया उसी वर्ग के युवा होनहार जुझारू कार्यकर्ता को कुछ प्रभावशाली और व्यवसायिक मित्रों  के इशारों पर आपके द्वारा मीडिया के माध्यम से अपमानित करने का अनुचित प्रयास किया गया है।

उक्त सभी वर्णित घटनाएं कांग्रेस पार्टी की रीति नीति से मेल नहीं खाती हैं इसलिए आपके नेतृत्व में मेरा मन उपाध्यक्ष पद पर कार्य करने की इजाजत नहीं देता, इन वर्गों का अपमान मेरे लिए असहनीय है। मै अपनी स्वेच्छा से बिना किसी दबाव के पद से त्यागपत्र देता हूँ।

अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की अपनी परपंरा /धरोहर हैजिसको अक्षुण्ण रखना हम सबका कर्तव्य है।

आपसे हमने तत्काल इस्तीफा मांगा था लेकिन आपकी हठधर्मिता के विरोध स्वरूप मै स्वयं जिला उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूँ।

मध्यप्रदेश  कांग्रेस कमेटी भोपाल द्वारा जारी जिला कार्यकारिणी में मुझे उपाध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया था इसके लिए आभारी हूँ।

एक सामान्य कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक और आदिवासियों को समाज की मुख्यधारा में जोडने के लिए कांग्रेस के सिद्धांतों के अनुरूप कार्य करता रहूंगा।


भारत जोडो,नफरत तोडो।

जय जय कांग्रेस!

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget