ट्रेलर ने स्कूल बस को मारी टक्कर कई बच्चे मामूली रूप से घायल ,मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी व तहसीलदार
अनूपपुर :- आज दोपहर अनूपपुर रामपुर मुख्य मार्ग में ग्राम पोड़ी के छुहाईटोला में अनूपपुर से विद्यालय के बच्चों को घर छोड़ने जा रही डीव्हीएम स्कूल की बस एम,पी,65जेडबी 1983 को एक बड़े ट्रेलर सी,जी,04पी,सी,7764 ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे बस में बैठे कुछ बच्चों को चोट आई घटना के बाद ट्रेलर का चालक मौके से फरार हो गया घटनास्थल पर पहुँचे एडिशनल एसपी इसरार मंसूरी,तहसीलदार अनुपम पांडेय ने अकोशित ग्रामीणों को समझाकर स्थिति को नियंत्रित किया वहीं 108 एंबुलेंस से घायल बच्चों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेजा गया जहां सभी बच्चे सुरक्षित बताए गए हैं ।
मुख्य मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग जाने से जाम जैसी स्थित बन गई थी यातायात निरीक्षक ज्योति दुबे द्वारा यातायात को सुचारू रूप से प्रारंभ कराया गया। अनुपम सिंह पब्लिकप्रवक्ता
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर