जंगल में मिला नवजात शिशु बालिका का शव,पुलिस पहुंची मौके पर
अनूपपुर :- शुक्रवार की दोपहर कोतवाली पुलिस थाना को अनूपपुर-अमरकंटक मुख्य मार्ग के मध्य ग्राम पंचायत सकरा के छीरापटपर के जंगल में एक पुल के नीचे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा झोला में भरकर फेंका गया एक नवजात शिशु बालिका का शव बरामद कर मौके पर कार्यवाही की है पुलिस के द्वारा अज्ञात व्यक्तियों की तलाश की जा रही है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर कोतवाली पुलिस अनूपपुर को सूचना मिली कि अनूपपुर-अमरकंटक मुख्य मार्ग के मध्य ग्राम पंचायत सकरा के छीरापटपर गांव के समीप इमली पेंड पुल के नीचे एक झोला में एक नवजात शिशु बालिका का शव अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फेंका गया है अनूपपुर निरीक्षक कोतवाली अरविंद जैन के निर्देश पर सहायक उप निरीक्षक संतोष पांडेय पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर परीक्षण किया जिसमें एक झोला के अंदर नवजात शिशु बालिका जो एक-दो दिन पूर्व की रही है का मृत स्थिति में शव पाये जाने पर कार्यवाही करते हुए शव को जिला चिकित्सालय अनूपपुर में सुरक्षित रखते हुए अज्ञात व्यक्तियों की तलाश की जा रही है।
रिपोर्ट शशिघर अग्रवाल अनूपपुर