बिजुरी पुलिस ने गुम सुदा बालिका को दस्तयाब कर उसके माता पिता को किया सुपुर्द publicpravakta.com


बिजुरी पुलिस ने गुम सुदा बालिका को दस्तयाब कर उसके माता पिता को किया सुपुर्द 


बिजुरी :-  पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर श्री मोती उर्र रहमान जी के द्वारा अधिक से अधिक गुम इंसान बालक/बालिकाओ की दस्तयाबी करने के निर्देश पर थाना बिजुरी पुलिस द्वारा आपरेशन मुस्कान में थाना बिजुरी के अप.क्र १५/२५ धारा १३७(२) bns में गुम बालिका की अपराध कायमी बाद लगातार पता तलाश की गई जो दिनांक 17/02/2025 को गुम सुदा नाबालिग बालिका  थाना बिजुरी  की पता तलास कर बालिका को पीथमपुर जिला धार  से दस्तयाब कर उसके परिजनो को सुपुर्द किया गया । विधिक कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में निरी विकास सिंह, सउनि प्रभाकर पटेल, म.आर. संगम तोमर, आर. प्रभाकर त्रिपाठी ,आर. लक्ष्मण डांगी एवं साइबर सेल से राजेंद्र अहिरवार की उल्लेखनीय भूमिका रही ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget