भालूमाड़ा पुलिस ने नाबालिक को दस्तयाब कर परिजनों के किया सुपुर्द
अनूपपुर/भालूमाड़ा :- पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे, श्रीमान् अति. पुलिस अधीक्षक महोदय इसरार मन्सूरी तथा अनु.अधि. कोतमा (पुलिस) श्रीमती आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा अप.क्र. 339/24 धारा 137(2) बीएनएस के अपह्रता/गुमशुदा लक्ष्मी पिता सुन्दर कोल (परिवर्तित नाम) उम्र 17 साल निवासी कुशला बहरा थाना भालूमाड़ा की पता तलाश कुशला बहरा भालूमाडा में कर दस्तयाब किया जाकर गुमशुदा को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया है ।
अहम भूमिका - थाना प्रभारी भालूमाडा निरी संजय खलको, स.उ.नि. रघुराज सिंह आर. 217 प्रवीण भगत म.आर. 379 ज्योति मालवीय ।