कोतमा पुलिस ने चोरी के तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार publicpravakta.com


कोतमा पुलिस ने चोरी के तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार 


कोतमा :- फरियादी असीम अती पिता मुख्तार अती उम्र 38 वर्ष ग्राम पकरिहा श्रमिक नगर थाना कोतमा जिला अनूपपुर  का दि. 17.02.2025 को  रिपोर्ट किया कि सेमरिहा चौराहा के पास मनसुख लाल अगरिया के किराये के मकान में अती पोल्ट्री ट्रेडर्स के नाम से दुकान संचालित है उक्त दुकान में दिनांक 16_17/02/25 की दरम्यानी रात्रि को पीछे दीवाल में सेंधमारी कर करीबन 8000 रुपये दुकान  बिक्री रकम को  लोहे के बक्से में रखा था बक्से से चोरी कर भाग गए संदेह है की शीतल अगरिया अपने साथियो के साथ चोरी किया हो रिपोर्ट पर अपराध क्र. 61/2025 धारा 331(4),305 (ए) बी.एन.एस कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान संदेही शीतल अगरिया को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर शीतल अगरिया पिठा लल्लू अगरिया 19 वर्ष, सुन्दर यादव उर्फ टिक्कू यादव पिता रामविशाल यादव 27 वर्ष, अजीत पाव पिता लखन पाठ उम्र 22 वर्ष सभी निवासी रजबांध थाना बुढार जिला शहडोल के साथ  मुर्गा पार्टी करने के लिए पैसा चोरी करना छीनी हथौड़ी से  दुकान के पीछे की दीवाल तोड़कर गत्ता लाकर से पैसा चोरी करना बताने पर तीनो आरोपियो को दस्तयाब कर घटना में प्रयुक्त आलाजरब छीनी हथौडी, चोरी के 2000 रूपये आरोपी उपरोक्त से जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है।


 उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुन्द्रेश सिंह, स.उ.नि. बृजेश कुमार पाण्डेय, प्र.आर. कपिल उइके, आर. सत्यभान, मुमताज खान की सराहनीय भूमिका रही है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget