अवैध रेत उत्खनन के विरूद्ध बिजुरी पुलिस ने की कार्यवाही publicpravakta.com


अवैध रेत उत्खनन के विरूद्ध बिजुरी पुलिस ने की कार्यवाही


बिजुरी :- पुलिस अधीक्षक अनूपपुर  मोती उर रहमान जी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर  मो. इसरार मन्सूरी एवं एस. डी.ओ.पी. कोतमा श्रीमती आरती शाक्य के मार्गदर्शन में थाना बिजुरी अनूपपुर द्वारा अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है ।

दिनांक 17.02.2025 को  थाना प्रभारी निरी विकास सिंह के नेतृत्व में सहायक उपनिरी प्रदीप अग्निहोत्री, आर. 349 रामनिवास गुर्जर, आर. 304 रवि सिंह, आर. 504 लक्ष्मण डांगी के द्वारा ग्राम छतई में महिन्द्रा कंपनी के लाल रंग के ट्रेक्टर क्र. CG16CR8098 के चालक. के द्वारा  केवई नदी छतई घाट से अवैध रुप से रेत का उत्खनन कर रहा है जो मौके पर ट्रेक्टर मय लोड रेत ट्राली जप्त कर थाना बिजुरी जिला अनूपपुर में ट्रेक्टर चालक के विरुद्ध अपराध धारा 303(2), 317 (5) बी.एन.एस.4/21 खान खनिज अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर अनसंधान मे लिया गया है ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget