महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में निकलेगी महाकाल की शाही सवारी
शिव मारुति सेवा समिति एवं महाकाल दरबार सेवा समिति सामतपुर करेगी कार्यक्रम आयोजित
अनूपपुर :- पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी शिव मारुति सेवा समिति एवं महाकाल दरबार सेवा समिति सामतपुर द्वारा संयुक्त रूप से 26 फ़रवरी को महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में महाकाल दरबार समिति अनूपपुर द्वारा बाबा महाकाल की भव्य शाही सवारी पालकी में सवार होकर संपूर्ण अनूपपुर नगर में भ्रमण करेंगी।महाकाल की भव्य सवारी शिव मारुति मंदिर सामतपुर से निकाली जाएगी।इसके साथ में हरिद्वार के अँघोरियों द्वारा अखाड़ा भी किया जाएगा जिससे नगर के लोगो में काफ़ी उत्साह व्याप्त है।समिति द्वारा सभी भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की गई है।महाकाल की सवारी हनुमान मंदिर सामतपुर मंदिर से निकल कर बस स्टैंड,बाज़ार स्टेशन चौक,रामजनकी मंदिर होते हुए वापस बस स्टैंड आएगी।उक्त आयोजन दिवस पर रायपुर शहर के कलाकारों द्वारा लाइव ऑर्केस्ट्रा का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।तत्पश्चात शिव शक्ति मिलन के बाद सवारी अपने मार्ग में वापस प्रस्थान करेंगी।