थाना रामनगर द्वारा लापता गुमशुदा को दस्तयाब कर परिजनो के सुपुर्द कर किया गया*
अनूपपुर :- दिनांक 08.04.24 को सूचनाकर्ता रामकुमार अगरिया पिता गोरेलाल अगरिया उम्र 38 वर्ष निवासी मरघटी टोला ग्राम फुलकोना का थाना उपस्थित आकर जवानी रिपोर्ट लेख कराया कि इसकी शादी बुधबरिया अगरिया पिता घासी अगरिया निवासी साजाटोला थाना बिजुरी को 10-12 साल पूर्व पत्नी बनाकर रखा था। जिससे कोई संतान नही है। दिनांक 05.04.2024 को सुबह करीबन 10.00 बजे यह घर में खाना पीना खाकर सो गया था घर में इसकी पत्नी बुधबरिया अगरिया थी शाम करीबन 04.00 बजे जब यह सोकर उठा तो देखा कि इसकी पत्नी बुधबरिया अगरिया घर में नहीं है। तब यह अपनी पत्नी बुधबरिया अगरिया पति रामकुमार अगरिया उम्र 28 वर्ष की पता तलास नात रिस्तेदारी में किया गया जो पत्नी का कोई पता नही चला। इसकी पत्नी का हुलिया रंग सावंला, उचाई 05 फिट, बदन एकहरा है कि सूचना पर गुम इंसान क्र0 12/24 कायम किया जाकर जांच में लिया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय कोतमा के द्वारा गुमशुदाओ का शीघ्र पता लगाकर दस्तयाबी करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया जिसके पालन में तत्परता से थाना रामनगर द्वारा गुमशुदा की पता तलाश उसके घर के आस पास के रहने वाले लोगों व रिश्तेदारों से गुमशुदा की विगत एक वर्ष से लगातार पता तलाश किया गया दौरान गुमशुदा को अपने पति के साथ थाना परिषर में बुलवाकर आज दिनांक 20.02.25 को गुमशुदा बुधबरिया अगरिया पति रामकुमार अगरिया उम्र 28 वर्ष निवासी मरघटी टोला फुलकोना को दस्तयाब किया जाकर गुमशुदा के परिजनो को सुपुर्द किया गया।
उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी रामनगर उपनिरी. सुमित कौशिक के कुशल नेतृत्व में प्रआर0 89 अमित पटेल, प्रआर0 11 हरीश डेहरिया का सराहनीय योगदान रहा ।