हीरा सिंह बने मध्य प्रदेश ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के चेयरमैन
भोपाल :- भोपाल स्थित स्काईलार्क होटल में मध्य प्रदेश ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन की राज्य स्तरीय बैठक आयोजित की गयी जिसमे ब्लाइंड खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने एवं मध्य प्रदेश में ब्लाइंड स्पोर्ट्स प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देने के लिए जोर दिया गया, बैठक मे हीरा सिंह श्याम को मध्य प्रदेश ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन का चेयरमैन नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में नव नियुक्त चेयरमैन श्री हीरा सिंह जी ने ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद शाहिद एवं अध्यक्ष श्री संदीप देशमुख का धन्यवाद आभार व्यक्त किया और ब्लाइंड स्पोर्ट्स को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए सभी जिले के पदाधिकारी को निर्देश दिए की अपने जिले और संभाग में छोटे- छोटे आयोजन कराकर दृष्टिबाधित बच्चों में खेलो के प्रति आकर्षक बनाएं। सचिव मोहम्मद शाहिद मध्य प्रदेश ब्लाइंड की उपलब्धि बनाते हुए बताया कि पिछले वर्ष गुजरात में नेशनल एथलेटिक चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश ने 14 मेडल जीत कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है और हमारा लक्ष्य हैं की मध्य प्रदेश के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का के लिए मेडल जीते। इस प्रोग्राम में विशेष रूप से अध्यक्ष संदीप देशमुख, सचिव मोहम्मद शाहिद, हेड कोच संदीप मंडल, स्टेट कोर्डिनेटर फरदीन खान, कोर्डिनेटर राहिला खान एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर तनवीर दाद उपस्थित रहे।