भालूमाड़ा पुलिस ने अवैध रेत (खनिज) के विरुद्ध की कार्यवाही publicpravakta.com


भालूमाड़ा पुलिस ने अवैध रेत (खनिज) के विरुद्ध की  कार्यवाही


भालूमाड़ा :-  पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे, श्रीमान् अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री इसरार मन्सूरी तथा अनु.अधि. कोतमा (पुलिस) श्रीमती आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना मिलने पर आज दिनांक 19/02/2025 को ग्राम देवगवाँ चटहाटोला में घेराबंदी कर एक अदद नीले रंग का बिना नम्बर के स्वराज ट्रेक्टर जिसका इंजन नम्बर 331068/SYA00165 एवं चेचिस नम्बर WSTA24418147623 मॉडल 334XM को रोक कर चेक किया गया जो ट्रेक्टर ट्राली में जिसमें 3 घन मीटर रेत अवैध खनिज बिना रायल्टी/टीपी के लोड कर परिवहन करते पाया गया जिसे ट्रेक्टर चालक रामा अवतार केवट पिता लक्ष्मण केवट उम्र 23 वर्ष निवासी चटहा टोला देवगवाँ के कब्जे से उक्ट ट्रेक्टर ट्राली मय लोड 3 घन मीटर रेत (खनिज) जप्त कर खनिज विभाग अनूपपुर को कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया है । 

जप्त शुदा मशरूका  - एक अदद नीले रंग का बिना नम्बर के स्वराज ट्रेक्टर मय ट्राली में लोड 3 घन  मीटर रेत कुल कीमती 203000 रुपये 

नाम आरोपीगण- 1. अवतार केवट पिता लक्ष्मण केवट उम्र 23 वर्ष निवासी चटहा टोला देवगवाँ  थाना भालूमाडा

अहम भूमिका -  थाना प्रभारी भालूमाडा निरी संजय खलको उप निरी0 राघव बागरी, आर. 217 प्रवीण भगत

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget