अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इंदिरा गांधी जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक(IGNTU) इकाई ने नर्मदा जन्मोत्सव में 2 दिनों तक किया सेवा कार्य
अमरकंटक :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इंदिरा गांधी जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक(IGNTU) इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा SFS (सेवार्थ विद्यार्थी) गतिविधि के माध्यम से मां नर्मदा के प्राकट्योत्सव के उपलक्ष्य में मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक में दो दिवसीय विशाल भंडारे में प्रसाद वितरित ओर स्वच्छता अभियान चलाया गया।जिसमें प्रान्त SFS प्रमुख श्री कृष्णम चतुर्वेदी जी उपस्थित रहे।