46 दिनो बाद वापस छत्तीसगढ़ पहुचे हाथी ,जिले वासियों ने ली राहत की सांस


46 दिन दोनों बाद वापस छत्तीसगढ़ पहुचे हाथी,जिले वासियों ने ली राहत की सांस


अनूपपुर :-  विगत 46 दिन पूर्व छत्तीसगढ़ राज्य से अनूपपुर जिले में आए दो नर प्रवासी हाथी निरंतर विचरण कर शुक्रवार की सुबह छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही इलाके में वापस चले गए इसके पूर्व हाथियों के द्वारा तीन-चार गांव के ग्रामीण के घरों में तोड़फोड़ कर खेतों में लगी सामग्रियों को अपना आहार बनाया। 



दोनों हाथी गुरुवार के सुबह वन परिक्षेत्र,थाना एवं तहसील जैतहरी अंतर्गत धनगवां बीट के जंगल में दिनभर विश्राम करने के बाद देर रात जंगल ल से निकलकर ग्राम पंचायत कुकूरगोडा के टोला,मोहल्ला एवं ग्राम पंचायत चोलना के बचहा टोला में ग्रामीणों के घरों में तोड़फोड़ कर खेतों में लगे विभिन्न प्रकार के अनाज को आहार बनाते ग्राम पंचायत चोलना सरपंच के बाडी में लगे ट्यूब बेल के पाइपों को तोड़ते हुए शुक्रवार की सुबह गूजर नाला पार कर कर छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही वन परिक्षेत्र अंतर्गत शिवनी बीट के मालाडांड डिडवा के जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं हाथियों द्वारा विगत 46 दिनों तक अनूपपुर,जैतहरी एवं राजेंद्रग्राम के इलाके में ग्रामीणों के घरों खेत बांडियों में लगे विभिन्न तरह के अनाजों को अपना आहार बनाया हाथियों के निरंतर विचरण से ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों में भय का वातावरण निर्मित रहा है जिससे एक बार फिर से हाथियों के वापस चले जाने से राहत मिली है।

 रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget