रायपुर से प्रयागराज जा रही बस की खड़े ट्रेलर से टक्कर, 16 यात्री घायल 1 की मौत
अनूपपुर :- जिले के छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित वेंकटनगर के समीप खैरझिटी के पास भीषण हादसा हुआ है एक तीर्थ यात्रियों से भरी बस ट्रक से टकरा गई है जिसमे एक की व्यक्ति की मौत हो गई है व लगभग 23 यात्रियों के घायल होने की सूचना है, 15 गम्भीर घायलों को जिला अस्पताल अनूपपुर में भर्ती कराया गया है । घायलों को पहले वेंकटनगर उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहा प्राथमिक उपचार के बाद 15 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल अनूपपुर रेफर किया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार खड़े ट्रेलर से रायपुर से प्रयागराज कुंभ की तरफ जा रही महेंद्र ट्रेवल्स की बस बस सीजी 19 एफ 0297 सीधे जाकर ट्रेलर से टकरा गई। जिसमें बस में सवार कंडक्टर की मौत हो गयी वही कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है। घटना बुधवार सुबह 5 बजे के लगभग की बताई जा रही है।
मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ सीमा पर हुए हादसे के बाद दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी ।
हादसे की खबर के बाद जैतहरी थाना व छत्तीसगढ़ गौरेला थाना की पुलिस मौके द्वारा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वेंकटनगर ले जाया गया है, व घटनास्थल पर यातायात को बहाल करवाया जा रहा है।