कोतवाली पुलिस ने एक वर्ष से गुमशुदा नाबालिग 16 वर्षीय बालिका को तलाश कर परिजनो को किया सुपुर्द
अनूपपुर :- पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा मध्यप्रदेश के सभी जिलो के समस्त थानों में दिनांक 01 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक गुमशुदा नाबालिग बालक एवं बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु आपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है। प्रदेशस्तरीय आपरेशन मुस्कान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान जी के निर्देशन में थाना कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा विगत एक वर्ष से गुमशुदा 16 वर्षीय नाबालिग बालिका को धनपुरी जिला शहडोल से दस्तयाब कर परिजनो को सुपुर्द किया गया है।
दिनांक 19.12.23 को पटौराटोला अनूपपुर निवासी महिला द्वारा उसकी 16 वर्षीय नाबालिग बालिका अचानक घर से लापता हो जाने की रिपोर्ट करने पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 619/23 धारा 363 भा.द.वि. पंजीबद्ध किया जाकर तलाश पतासाजी की गई। एस.डी.ओ.पी. अनुपपुर श्री सुमित केरकेट्टा के निर्देशन में टी. आई. कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन, सहायक उपनिरीक्षक सुखीनंद यादव एवं महिला आरक्षक जानकी की टीम के द्वारा उक्त नाबालिग बालिका को धनपुरी जिला शहडोल से दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया । नाबालिग बालिका द्वारा महिला पुलिस अधिकारी को दिये कथन में बताया गया कि घर में काम ना करने और पढाई न करने पर से मां के द्वारा डांटने से नाराज होकर अपने चाची के घर में जाकर रहने लगी थी। गुमशुदा नाबालिग बालिका को पाकर परिजनो के चेहरे पर खुशी और मुस्कान लौटी है।