थाना बिजुरी द्वारा 1,35,500/- रुपये के वसूली वारंटी एवं 01 गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया
अनूपपुर :- पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर श्री मोति उर्र रहमान जी के ज्यादा से ज्यादा वारंट तामीली के निर्देश पर थाना बिजुरी पुलिस द्वारा दिनांक 10.02.25 को माननीय न्यायाधीश सुश्री गुंजन गौड प्रथम श्रेणी न्यायायिक मजिस्ट्रेट द्वारा जारी नौशाद खान पिता स्व. अब्दुल जलील उम्र 40 वर्ष निवासी बरबसपुर रोड मानपुर जिला उमरिया के 1,35,500/- रुपये का वसूली वारंटी को आरोपी के घर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कोतमा के समक्ष पेश किया गया, माननीय न्यायाधीश रविन्द्र कुमार शिल्पी न्यायायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंटी धारा 279, 337 ताहि के आरोपी गुड्डा पाव पिता ग्यायलाल पाव उम्र 35 वर्ष निवासी बेलगांव बिजुरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कोतमा के समक्ष पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक विकास सिह, सउनि कमलेश तिवारी, सउनि अश्विनी मिश्रा, आर. 422 नत्थूलाल चौधरी, 504 लक्ष्मण दांगी, 304 रवि सिह की उल्लेखनीय भूमिका रही।