नवोदय विद्यालय अमरकंटक में 12वीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह संपन्न publicpravakta.com


नवोदय विद्यालय अमरकंटक में 12वीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह संपन्न


 श्रवण उपाध्याय 


अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक  जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश में दिनांक 11 02.2025 को विद्यालय मे कक्षा 12वीं का विदाई समारोह - कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर सर्वप्रथम प्रभारी प्राचार्य महोदय डॉ ए. के. शुक्ला के कर कमलो द्वारा माँ वीणावादिनी की प्रतिमा  पर माल्यार्पण एवं  दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई । 

कक्षा 11वीं के छात्र छात्राओ द्वारा  मनमोहक स्वागत  गीत प्रस्तुत किया गया ।  विद्यालय नायक मास्टर भव्य दत्ता द्वारा स्वागत संबोधन प्रस्तुत किया गया । कक्षा 12वीं के समस्त छात्र छात्राओ का तिलक लगाकर स्वागत किया गया । विद्यालय  के संगीत शिक्षक शेख वाहिद के मार्गदर्शन मे कनिष्ठ छात्र छात्राओ एवं कक्षा 11वीं -12वीं के द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियाँ  दी गई । कक्षा 12वीं के  समस्त सदन नायको -  हर्ष सिंह , अभिषेक चौधरी , संजय सिंह , अमित एक्का , सुष्मिता जायसवाल , अर्जिता श्रीवास्तव , रागिनी चौधरी एवं कृपा चौधरी द्वारा अद्भुत अनुभव साझा किया गया तथा कनिष्ठो का मार्गदर्शन किया गया । पूर्व विद्यालय कप्तान मास्टर अर्जुन त्रिपाठी द्वारा अपने संबोधन मे कनिष्ठ छात्र छात्राओ को सीख दी गई कि समस्त छात्र/छात्रा अपने मूल्यवान समय का सदुपयोग , विद्यालय द्वारा प्रदत्त सुविधाओ का सदुपयोग , खेल सुविधाओ का सदुपयोग , पुस्तकालय का सदुपयोग करे एवं  शैक्षणिक पुनराभ्यास  पर विशेष बल दे । पूर्व विद्यालय नायिका नंदिनी पैकरा द्वारा कनिष्ठ छात्र छात्राओ को परामर्श देते हुए कहा गया कि 

समस्त छात्र छात्रा शिक्षको का सदैव आदर करे , समय एवं अनुशासन पर ध्यान दे , संगति पर विशेष ध्यान केंद्रित करे एवं सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा करे । कक्षा 12वी के समस्त छात्र छात्राओ को कक्षा 11वी के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किए गए । इस अवसर पर प्राचार्य महोदय द्वारा समस्त छात्र छात्राओ से आह्वान किया गया कि कक्षा 12वी के बाद वे अपने परिवार , समाज और देश के लिए सदैव सत्य निष्ठा के साथ समर्पित रहे तथा जीवन को सार्थक करे । 

कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11वी के छात्र छात्राओ द्वारा किया गया ।  इस सुव्यवस्थित आयोजन हेतु कक्षा 12वीं के छात्र मास्टर लवकेश यादव द्वारा आभार प्रकट किया गया तथा शिक्षको के  प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई । इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक डी०एस० सेंगर, एस के सोनी, आर० के० झा, के० कुमार, एच०पी पटेल, आशीष कुमार, कमलेश देवकटे , रमेश कुमार, विनोद कुमार चौहान, अजय कुमार शुक्ला, प्रमोद कुमार पांडे,  श्रीमती जयश्री पेन्ड्रे,  मोहन लाल कोरी, हेमराज गुजरे , सतानंद तिवारी, श्रीमती दुर्गेश चंद्रा पटेल, श्रीमती मुक्ता सरीन,सुश्री पुष्पा रानी पटनायक, श्रीमती मनोरमा कौशल, श्रीमती प्रीति कोचे, सुश्री भाग्यश्री साहू, सुश्री हर्षा मालवी, सुश्री कल्पना यादव, सुश्री रोशनी द्विवेदी आदि की उपस्थिति रही।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget