अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश 06 आरोपियो को किया गिरफ्तार
अनूपपुर/वेंकटनगर :- दिनांक 20.02.25 को फरियादी मो. इकबाल S/O इस्माईल शेख उम्र 45 वर्ष निवासी गोरखपुर वार्ड क्र. 14 गौरेला जिला G.P.M छ.ग. के द्वारा सूचना दी गई कि बाजार बाजार मे दुकान लगाकर रेडीमेंट कपडे का धंधा करता हूं । आज दिनांक 20/02/25 को मैं वेकंटनगर बाजार मे गणेश गुप्ता के बगल में दुकान लगाया था तभी मेरी दुकान में 4/5 महिलाए आई थी उस समय 5.30 बजे थे कपडा दिखाने के लिये बोली तो उनको पेन्ट शर्ट दिखाया तो कपडे देख रही थी मै दूसरे ग्राहक को कपडे दिखाने लगा तब तक महिलाएं चली गई मै सामान कपडे देखा तो पांच नग जीन्स पेन्ट एवं 03 नग शर्ट कीमती 2700 रुपए के नही थे उसी समय मेरी दुकान के पास पूजा चौधरी सिहंपुर की बताई कि मेरा पर्स चोरी हो गया पर्स मे विवो कम्पनी का मोबाईल और 400 रुपए नगदी थी तथा कपडा दुकानदार अखिलेश कुमार नामदेव बताया कि मेरी दुकान मे भी 6.00 बजे शाम करीब पांच महिलाएं आई थी साडी पेटीकोट , स्टाल देख रही थी 5 नग साडी , 2 स्टाल दो पेटीकोट नही है कुल कीमती करीब 16000/-रुपये का चोरी हो गया है तो सभी लोग मिलकर एवं निहाल अहमद , अक्कू केशऱवानी के साथ महिलाओं की तलास किये वेंकटनगर पुलिस द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोती उर्र रहमान , अति.पुलिस अधिक्षक श्री इसरार मंसूरी , एसडीओपी महोदय अनूपपुर सुमीत केरकेट्टा के निर्देशन मे थाना प्रभारी जैतहरी उनि विपुल शुक्ला के मार्गदर्शन मे तत्परता दिखाते हुये जनसहयोग एंव दुकानदारो के सहयोग से वेंकटनगर पुलिस द्वारा चोरी के गिरोह को पता लगाकर पकडा गया जो आरोपीगण 1.बाबी बाई 2. रीना बसोर 3.रंजीत बसोर तीनो निवासी ग्राम सलका थाना बैंकुठपुर जिला कोरिया 4.फुलकुंवर बसोर 5.सोनकुंवर बसोर 6.रूपा बसोर तीनो निवासी चंपाझार थाना पटना जिला कोरिया (छ.ग.) से पुछताछ की गई जो साप्ताहिक बाजार मे आकर दुकानदारो की दुकान मे भीडभाड मे घुसकर सामान चोरी करना बताये एंव मौका पाकर पर्स मोबाईल चोरी करने बताये जो आरोपीगणो के कब्जे से चोरी गया मोबाईल ,पर्स , नगदी ,साडी जींस पेन्ट स्टाल पेटीकोट कुल किमती 16000/-रू का नगदी एंव सामान जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।
उक्त कार्यवाही मे उनि अमरलाल यादव चौकी प्रभारी वेंकटनगर , प्र आर 81 सुखदेवराम भगत , आर 237 बलराम पेकरा , आर 281 सोनू पर्ते , म.प्र.आर 146 लेखनवती ,प्र आर 60 रामेश्वर सिंह सहयोग सराहनीय रहा ।*