रामनगर पुलिस ने 02 वर्ष पूर्व गुमशुदा युवती को किया दस्तयाब publicpravakta.com


रामनगर पुलिस ने 02 वर्ष पूर्व गुमशुदा  युवती को किया दस्तयाब


 रामनगर :- सूचनाकर्ता रहिस अहमद पिता स्व हसीन अहमद उम्र 62 वर्ष निवासी वार्ड नंबर ०३ राजनगर थाना रामनगर के द्वारा दिनांक 14.12.23 को गुमसुदा कु. साहिबा उम्र २१ वर्ष के गुमशुदगी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया था जिस पर थाना रामनगर में गुम इंसान क्र 52/23 कायम कर जांच में लिया गया था । 

          श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी गुमशुदा व्यक्तियों की दस्तयाबी हेतु निर्देश दिए गए हैं । जिसके क्रम में गुमशुदा युवती को आज दिनांक 18.02.2025 को दस्तयाब किया गया है । उक्त युवती अपने घर मे बिना बताये अपनी मर्जी से चली गई थी  जो आज दि. पता तलाश के दौरान घर पर ही दस्त्याब किया जाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया ।

                 उक्त दस्तयाबी की कार्रवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुमित कौशिक, उप निरीक्षक फूलवती, उ नि बी एल परस्ते, प्रआर हरीश डेहरिया की भूमिका रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget