कोतमा पुलिस द्वारा 02 गुमशुदा को अलग अलग स्थान से दस्तयाब कर परिवार जनों को किया गया सुपुर्द
कोतमा :- सूचनाकर्ता ललन सिंह पिता धन्नू सिंह उम्र 42 साल निवासी बसखला थाना कोतमा के द्वारा दिनांक 26.11.18 को रिपोर्ट किया कि इसकी पत्नी मानमती सिंह उम्र 37 साल घर से बिना बताए कहीं चली गई है रिपोर्ट पर गुम इंसान क्रमांक 58/2018 कायम कर जांच में लिया गया दौरान जांच गुमशुदा मानमती सिंह उम्र 40 साल निवासी बसखला को ग्राम निगवानी से दस्तयाब किया गया तथा गुम इंसान क्रमांक 03/25 के सूचनाकर्ता अवधेश गुप्ता पिता तेज बाली गुप्ता उम्र 24 साल निवासी निगरानी रोड कोतमा ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 19.01.25 को घर से घूमने के लिए कहकर निकले थे जो वापस नहीं आए हैं रिपोर्ट पर गुम इंसान क्रमांक 03/25 कायम कर जांच में लिया गया दौरान जांच गुमशुदा तेज बली गुप्ता पिता स्वर्गीय राम अवतार गुप्ता उम्र 56 साल निवासी वार्ड नंबर 4 निगवानी रोड कोतमा को अनूपपुर से दस्तयाब कर पूछताछ किया गया जो बताया कि महाकुंभ प्रयागराज गंगा जी नहाने चले जाना बताया दस्तयाब कर परिवार जनों को सुपुर्द किया गया,, उक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक गोविंद प्रजापति, आर.अभय त्रिपाठी, आरक्षक जितेंद्र मंडलोई की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ,,