रामनगर पुलिस ने जुआ फड एवं पास से नगदी व _01 मोटर सायकल_ सहित कुल 45,540 रूपये जप्त कर 03 जुआडियो के विरूद्ध की गई कार्यवाही
अनूपपुर :- पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर द्वारा विगत दिनों अवैध गतिविधियों जुआ सट्टा पर प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है कि जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं एसडीओपी महोदय कोतमा के मार्गदर्शन में थाना रामनगर के द्वारा दिनांक 10.02.25 को मुखबिर की सूचना पर आमाडांड ओसीएम खदान के पीछे जंगल में आरोपीगण 01- पुरूरू उर्फ राजकुमार चौधरी पिता स्व. बड़कू चौधरी उम्र 45 वर्ष निवासी आमाडांड, 02. लाला उर्फ कृष्णकान्त केवट पिता राधेश्याम केवट उम्र 26 वर्ष निवासी आमाडांड, 03. संतोष प्रजापति निवासी आमाडांड को जुआ खेलते पाये जाने पर तास के 52 पत्ते, नगदी एवं एक मोटर सायकल सहित कुल 45,540 रूपये जप्त किया गया व आरोपीगणो के विरूद्ध थाना रामनगर में अपराध क्र0 36/25 धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई।
जिसमे आरोपी संतोष प्रजापति मौके पर मोटर साइकिल छोड़कर फरार हो गया था उक्त व्यक्ति की गिरफ्तारी एवं अग्रिम विवेचना जारी है ।
उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी रामनगर उपनिरी. सुमित कौशिक के नेतृत्व में प्रआर0 84 सनत द्विवेदी, प्रआर० 11 हरीश डेहरिया, प्रआर० 89 अमित पटेल, आर0 529 अनुराग सिंह, आर0 389 मनोज उपाध्याय, आर0 464 विनोद मरावी, आर0 460 मदगेन्द्र पटेल, आर0 गुरु चतुर्वेदी का सराहनीय योगदान है।