राजेन्द्रग्राम पुलिस ने नाबालिक को दस्तयाब कर परिजनों के किया सुपुर्द publicpravakta.com


राजेन्द्रग्राम पुलिस ने नाबालिक को दस्तयाब कर परिजनों के किया सुपुर्द


राजेन्द्रग्राम :- घटना दिनांक 09/01/2025 को फरियादी सुदामा सिंह मरावी पिता स्व. श्री सम्हर सिंह मरावी उम्र 42 वर्ष निवासी विचारपुर (नगुला) थाना राजेन्द्रग्राम का रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 08/01/2025 को हम सभी लोग घर में खाना पीना खाकर रात्रि करीबन 10.00 बजे सो गये थे। लड़की परिवर्तित नाम खुशबू अपनी मम्मी को बाथरूम जाने के लिये कहकर घर से बाहर निकली थी जो वापस नहीं आई लड़की की पता तलाश आस पड़ोस गांव एवं नात् रिस्तेदारों में लगातार किये किन्तु कोई पता नही चलने पर थाना मे रिपोर्ट किया हूँ। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अप० क्र० 05/2025 धारा 137(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

       अपराध विवेचना के दौरान अपृहता और अज्ञात आरोपी की पता तलाश की गई तो परिवर्तित नाम खुशबू को दिनांक 12/01/25 को ग्राम लेढरा मे दस्तयाब कर पीडिता के पिता सुदामा सिंह मरावी को सुपुर्द किया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक अनूपपुर एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला अनूपपुर एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग पुष्पराजगढ के मार्गदर्शन में निरीक्षक बीरेन्द्र कुमार बरकरे के नेतृत्व में उनि. दयावती मरावी सउनि.दीपचन्द बर्मन प्र.आर. 57 अवधेश गोड, आर. 267 दुर्गेश सिन्द्राम की सराहनीय भूमिका रही है

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget