रामनगर पुलिस ने गिरफ्तारी वारण्टी को किया गिरफ्तार
अनूपपुर/रामनगर :- माननीय न्यायालय कोतमा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी से वसूली वारंटी मधुसूदन उर्फ विजय शर्मा पिता श्री बृज किशोर शर्मा उम्र 34 वर्ष निवासी काली मंदिर के पास राजनगर के विरुद्ध वारंटी की पत्नी ने धारा 125 द प्र स के तहत 45000/- रू की वसूली वारंट जारी कराया गया था । आज दिनांक 07.01.25 को राशि उसकी पत्नी को भुगतान नहीं करने की दशा में पौराधार कालोनी राजनगर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी रामनगर उपनिरी. सुमित कौशिक के नेतृत्व में प्र.आर. 72 श्रीश्याम शुक्ला, आर. 475 मदन पाटिल, आर. मदगेन्द्र पटेल का सराहनीय योगदान रहा ।