रामनगर पुलिस ने सट्टा पर्ची काटते आरोपीगणों के विरुद्ध की कार्यवाही publicpravakta.com


रामनगर पुलिस ने सट्टा पर्ची काटते आरोपीगणों के विरुद्ध की कार्यवाही 

 

रामनगर :- आज दिनाक 20.01.2025 को मुखबिर द्वारा दी गई कि एक व्यक्ति बाजार दफ़ाई राजनगर में लोगो से रुपए पैसे का दाँव लगाकर अंकों की सट्टा पर्ची लिख रहा है जो सूचना पर आरोपी हीरामणि केवट पिता बुद्धसेन केवट उम्र क़रीब 35 वर्ष निवासी बाजार दफ़ाई राजनगर थाना रामनगर से सट्टा पर्ची, डॉट पेन, नगदी 510/- रू जप्त कर अपराध क्रमांक 21/2025 धारा 4 (क) सट्टा अधिनियम के तहत अपराध पंजीकृत किया गया है ।

           वहीं दूसरे मामले में अभियुक्त रामनारायण उर्फ पप्पू केवट पिता जवाहर लाल केवट उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 5 पिपराहा थाना रामनगर के ग्राम पिपरहा में लोगों से पैसे लेकर सट्टा पट्टी काटकर अंकों पर दांव लगाने की सूचना पर आरोपी से सट्टा पर्ची, डॉट पेन, नगदी 415/- रू जप्त कर अपराध क्रमांक 22/2025 धारा 4 (क) सट्टा अधिनियम के तहत अपराध पंजीकृत किया गया है ।

         

            उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुमित कौशिक ,प्रधान आर 72 श्याम शुक्ला, प्र आर 31 निरंजन खलखो, आर विनोद मरावी की सराहनीय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget