हर्षोल्लास के साथ भगवान सहस्त्रबाहु पूजन एवं कलचुरी जायसवाल समाज सम्मेलन चाका मे हुआ संपन्न
*कोतमा* :- राजराजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु सहस्त्रार्जुन या कार्तवीर्य अर्जुन के नाम से भी जाना जाता है. ये विष्णु के मानस प्रपुत्र और सुदर्शन के अवतार थे. सहस्त्रबाहु, चंद्रवंश के राजा थे.जिनकी पूजन विगत वर्ष की भांति इस वर्ष कलचुरी जायसवाल समाज की ओर से 19 जनवरी 2025 रविवार को जनपद पंचायत कोतमा के अंतर्गत ग्राम पंचायत रेउसा के ग्राम चाका में शोभा यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ तत्पश्चात भगवान सहस्त्रबाहु जी की पूजन अर्चन हवन एवं आरती हुई फिर आए हुए अतिथियों के सामने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति करते हुए उनके स्वागत बंधन अभिनंदन एवं उद्बोधन सामाजिक परिचय हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पधारे समाज के गौरव मध्य प्रदेश राज्य मंत्री कुटीर एवं ग्रामों उद्योग ( स्वतंत्र प्रभार ) दिलीप जायसवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें गर्व है कि हम भगवान सहस्त्रबाहु के वंशज है उन्होंने कहा कि समाज के प्रगति के लिए सबसे महत्वपूर्ण विषय है शिक्षा आप सभी अपने बच्चों को जरूर पढ़ाए उन्होंने क्षेत्र में आए हुए प्रतिभाशाली बच्चो क़ो भी प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार से भी सम्मानित किए तत्पश्चात क्षेत्र से आए हुए कई हजारों की संख्या मे स्वजातीय बंधुओ एवं मुख्य अतिथियों विशिष्ट अतिथियों का स्वरुचि भोज हुई कलचुरी समाज सम्मेलन में उपस्थित विशिष्ट अतिथि राकेश जैसवाल सीधी. घनश्याम जायसवाल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद शहडोल श्याम बापू जायसवाल प्रदेश उपाध्यक्ष जयसवाल समाज ओमकार जायसवाल शहडोल समाज सचिव. देवेंद्र जायसवाल. क्षेत्रीय जयसवाल समाज अध्यक्ष रामचरन जयसवाल रामप्रसाद जायसवाल भैया लाल जायसवाल. बलराम जयसवाल मदन जयसवाल नागेंद्र जायसवाल विष्णु जायसवाल रामसुफल जायसवाल कृष्ण कुमार जायसवाल मनोज जायसवाल रामकिशोर जायसवाल राममिलन जायसवाल सोशल मीडिया प्रभारी अनिल जायसवाल तथा क्षेत्रीय जयसवाल समाज के दूर-दूर से आए हुए स्वजातीय बंधु तथा कई कई हजारों की संख्या में विभिन्न ग्राम से ग्रामीण जन एवं समाज के जस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहें